मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर डबल डेकर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 55 यात्री सवार थे। अचानक तेज आवाज के साथ टायर फटने से बस डिवाइडर की ओर झुकती हुई पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही करहल थाना पुलिस, एंबुलेंस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार अधिकांश घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
इस हादसे में 35 वर्षीय रंजना देवी, निवासी ग्राम मिशी, थाना कुसेसर, जिला दरभंगा (बिहार) तथा तीन वर्षीय मोहम्मद खालिद, निवासी नीरपुर भडरिया, थाना सिंगिंया, जिला समस्तीपुर (बिहार) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सैफई पीजीआई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति संभालते हुए यातायात को बाद में सामान्य करा दिया। पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही टायर फटने के कारणों और बस की तकनीकी स्थिति की गहन जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सड़क सुरक्षा और बसों की तकनीकी जांच को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।














