---Advertisement---

रांची में KG से कक्षा 6 तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते लिया गया फैसला

On: January 11, 2026 6:27 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची द्वारा जारी विशेष मौसम बुलेटिन में आगामी दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर की आशंका जताई गई है। इसी के मद्देनजर रांची जिले को येलो जोन में रखा गया है। छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर निजी स्कूलों के लिए विशेष आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी निजी विद्यालयों में केजी से लेकर कक्षा 6 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां 12 जनवरी से 14 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी।


वहीं कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं होंगे, लेकिन उनकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े।


प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि इस अवधि के दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पूरी तरह स्कूल प्रबंधन की होगी। हालांकि जिन स्कूलों में पहले से परीक्षाएं निर्धारित हैं, उन्हें स्कूल प्रबंधन अपने विवेक के अनुसार आयोजित कर सकता है।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों, छात्रों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि ठंड और शीतलहर को देखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें और उनकी सेहत पर विशेष ध्यान दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now