---Advertisement---

मझिआंव: गुम हुए 4 मोबाइल बरामद, मालिकों को किया गया वापस

On: January 12, 2026 9:28 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र में पुलिस ने तकनीकी सहायता के माध्यम से चार खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया।


मझिआंव कला गांव निवासी वासुदेव शर्मा के पुत्र जयशंकर वासुदेव शर्मा, खजूरी गांव निवासी बाबूलाल साह के पुत्र सीताराम गुप्ता, बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनदी गांव निवासी राम आशीष चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी तथा रमना थाना क्षेत्र के सिली दाग गांव निवासी सागर राम के पुत्र आलोक राम का विभिन्न कंपनियों का मोबाइल कुछ दिन पूर्व खो गया था। इस संबंध में सभी भुक्तभोगियों द्वारा मझिआंव थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सहायता की मदद से सभी खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए। रविवार को पुलिस निरीक्षक बृज कुमार एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो द्वारा सभी भुक्तभोगियों को थाना परिसर में बुलाकर उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिए गए।


मोबाइल वापस मिलने पर सभी आवेदकों ने मझिआंव थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसआई संजय कुमार मुंडा एवं सलीब कुजूर भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now