---Advertisement---

मझिआंव: टेंट एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न, संगठन को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

On: January 12, 2026 9:31 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत स्थित विवाह मंडप सभागार में टेंट एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी के संयुक्त तत्वावधान में टेंट एवं डेकोरेशन व्यवसाय से जुड़े प्रोपराइटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना एवं आपसी सहयोग के माध्यम से एकजुटता को बढ़ावा देना रहा।


बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की मजबूती एवं सुचारु संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर पिंकू सोनी (मझिआंव), उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार विश्वकर्मा (बरडीहा) एवं गुड्डू चौहान (कांडी) का चयन किया गया। वहीं सचिव पद पर ज्याऊल असफाक (राजा टेंट, मझिआंव), उपसचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार (टेंट, मझिआंव) तथा उपकोषाध्यक्ष संजय कमलापुरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन मंत्री के रूप में अहमद खान (सुपर टेंट) को मनोनीत किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में सुचित कुमार दलको, वाजिद अली (करमडीह), इस्लाम खलीफा (मोरबे), आजाद अंसारी (पतीला), अनिल पाल (कसनप), उमेश यादव (टडहे), श्याम राज विश्वकर्मा (करूई), राज विभोर विश्वकर्मा, सगीर अंसारी एवं नसीम अंसारी को शामिल किया गया। बैठक में तीन दर्जन से अधिक टेंट एवं डेकोरेशन व्यवसायी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन केवल व्यवसाय तक सीमित न रहकर जनहित के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। विशेष रूप से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद बेटियों की शादी में यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि उनके मान-सम्मान की रक्षा हो सके।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष पिंकू सोनी ने कहा कि सभी टेंट प्रोपराइटरों ने सर्वसम्मति से जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सम्मानित व्यवसायियों को एक सूत्र में बांधकर आपसी सहयोग से कार्य किया जाएगा तथा संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।


उपाध्यक्ष राकेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन की ताकत उसकी एकजुटता में है। सभी सदस्यों के सहयोग से व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और संगठन को अनुशासित एवं प्रभावशाली बनाया जाएगा।


वहीं उपाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि मझिआंव, बरडीहा और कांडी क्षेत्र के टेंट व्यवसायियों के हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता होगी और हर सदस्य के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।


सचिव ज्याउल असफाक ने कहा कि संगठन के आर्थिक पक्ष को पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ संचालित किया जाएगा। आय-व्यय का समुचित लेखा-जोखा रखा जाएगा, ताकि संगठन मजबूत आर्थिक आधार पर आगे बढ़ सके।


बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों ने संगठन को सशक्त बनाने, आपसी भाईचारे को बनाए रखने एवं समाजहित में कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now