---Advertisement---

मझिआंव में चोरी की वारदातों का खुलासा, 3 गिरफ्तार; लाखों का सामान बरामद

On: January 12, 2026 9:40 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र में बीते एक पखवारे के दौरान अलग–अलग चार प्रतिष्ठानों में हुई लगातार चोरी की घटनाओं का मझिआंव थाना पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।


लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पीड़ितों द्वारा मझिआंव थाना में अलग–अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं, जिनमें नगद राशि, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कीमती सामानों की चोरी की शिकायत की गई थी।


दर्ज मामले


पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि
28 दिसंबर 2025 को मोदस्सर खान द्वारा मध्य विद्यालय मझिआंव में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अज्ञात चोरों ने विद्यालय से एक यूपीएस, एक प्रिंटर और एक बैटरी चोरी की थी। इस संबंध में मझिआंव थाना कांड संख्या 151/2025, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।


31 दिसंबर 2025 को चंद्री गांव निवासी मनोज कुमार दुबे ने अपनी किराना दुकान गायत्री जनरल स्टोर में चोरी की सूचना दी। चोरों ने किराना सामान, कॉस्मेटिक तेल, परफ्यूम सेट, इलायची, चॉकलेट, मसाला, काजू सहित करीब 30 हजार रुपये का सामान और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया था। इस मामले में कांड संख्या 152/2025 दर्ज की गई।


1 जनवरी 2026 को सत्येंद्र नाथ पाण्डेय ने चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी सीमेंट और छड़ की दुकान से 5 लाख रुपये नकद, चांदी का सिक्का और सीसीटीवी डीवीआर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में मझिआंव थाना कांड संख्या 001/2026, धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई।


विशेष टीम का गठन


लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम में पुलिस निरीक्षक मझिआंव अंचल बृज कुमार, थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।


तीन आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और अपने नेटवर्क के माध्यम से जांच करते हुए थाना क्षेत्र के लोहरपुरावा गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुंदन कुमार चौधरी (19 वर्ष, पिता स्व. संजय), आशीष कुमार सुमा (19 वर्ष, पिता रमेश) और हिमाकुमार (पिता रमेश) शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


चोरी का सामान बरामद


गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मझिआंव एवं बकोइया के सिवाना कोयल नदी के किनारे खेत से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया। बरामद सामग्री में ब्रदर कंपनी का प्रिंटर, न्यूमेरिक कंपनी का यूपीएस, तीन मॉनिटर, ईआर कंपनी के दो मॉनिटर स्टैंड, एसर कंपनी के तीन थिन क्लाइंट, तीन की-बोर्ड, दो माउस, एक्साइड कंपनी की काले रंग की बैटरी, डीसी केबल, वीजीए केबल, पावर केबल, नेटवर्क केबल, एक डीवीआर शामिल हैं।


छापामारी दल में शामिल अधिकारी


इस कार्रवाई में एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार, थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो के अलावा चंदन प्रधान, संजय मुंडा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार, रणवीर प्रसाद, कन्हैया यादव, मिथलेश कुमार तिवारी, उपेंद्र मांझी, धनेश्वर उरांव और हदीस अंसारी शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now