रांची: राजधानी रांची के मौसीबाड़ी स्थित खटाल इलाके से दो मासूम बच्चों के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला लगातार गंभीर और चिंताजनक होता जा रहा है। बीते 2 जनवरी से अब तक सुनील कुमार के 5 वर्षीय बेटे अंश और 4 वर्षीय बेटी अंशिका का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। दोनों बच्चे घर से बिस्किट लेने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे।
घटना के बाद से ही परिजन बदहवास हैं और हर गुजरते दिन के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। बच्चों की तलाश में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आसपास के मोहल्लों में पूछताछ की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
इस मामले ने पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग भी बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर बेहद परेशान हैं। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने भी बच्चों की तलाश में सहयोग किया, लेकिन नतीजा अब तक शून्य ही रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची ने अब आम जनता से सीधे मदद की अपील की है। पुलिस प्रशासन की ओर से घोषणा की गई है कि दोनों बच्चों के संबंध में पुख्ता और विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रांची की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को अंश और अंशिका के बारे में कोई जानकारी मिलती है या वे कहीं दिखाई देते हैं, तो बिना देर किए तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए धुर्वा थाना सहित संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि लोग सीधे पुलिस तक सूचना पहुंचा सकें।

रांची पुलिस का कहना है कि बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी मामले को खंगाला जा रहा है।
पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि आम जनता के सहयोग से जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का खुलासा होगा और दोनों मासूम सुरक्षित अपने घर लौटेंगे। फिलहाल, पूरा शहर दो मासूमों की सलामती की दुआ कर रहा है।














