धनबाद: वासेपुर इलाके में कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने बड़ी रेड की है। एक साथ तकरीबन 15 मोहल्ले में छापामारी की गई है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

इस विशेष अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने करीब 20 टीमों का गठन किया और वासेपुर के 15 से ज्यादा मोहल्लों में एक साथ छापेमारी की। हर टीम को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें पुख्ता इनपुट मिला था कि गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े शूटरों ने वासेपुर इलाके में AK-47 और AK-56 जैसे आधुनिक हथियार मंगवाए हैं। इसके अलावा बाहर से अपराधियों के आने की भी सूचना थी। इसी आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, नीचे बाजार, करीमगंज-मारूफगंज, कमर मखदूमी रोड, गुलजारबाग, जोनल ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र, शमशेर नगर और रहमतगंज समेत कई इलाकों में संदिग्ध घरों और ठिकानों की तलाशी ली गई। इलाके में आने-जाने वाले रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रिंस खान गैंग के एक बड़े सदस्य ने हाल ही में धनबाद के एक कोयला कारोबारी से रंगदारी की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दुबई में बैठा प्रिंस खान चतरा, पलामू, रांची और जमशेदपुर के कारोबारियों से भी रंगदारी मांग रहा है।
इस अभियान की गंभीरता को देखते हुए धनबाद सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी खुद मौके पर मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की बरामदगी और पूरे गैंग नेटवर्क को कमजोर करना है।
सूत्रों से कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामद होने की जानकारी मिली है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल वासेपुर में छापेमारी अभियान जारी है।









