पलामू: जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विश्रामपुर थाना क्षेत्र में प्रियंका देवी (25) उर्फ पूजा देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति, उसकी प्रेमिका समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि प्रियंका की हत्या उसके पति रंजीत मेहता ने अपनी प्रेमिका गुड्डी देवी के साथ मिलकर करवाई थी। दोनों ने मिलकर 40 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सुपारी किलर लाला कुमार (26) और गोविंद कुमार (27) शामिल हैं, जबकि गांव का ही सुनील कुमार हत्या में सहयोगी की भूमिका में था।
नशे की दवा देकर बनाया गया बेहोश
विश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक टूटी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह वारदात 28 दिसंबर की रात को अंजाम दी गई। पहले प्रियंका को नशे की दवा खिलाई गई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा टोला स्थित गुड्डी देवी के घर ले जाया गया। वहीं मफलर से गला दबाकर प्रियंका की हत्या कर दी गई।
शव छिपाने के लिए रची गई खौफनाक साजिश
हत्या के बाद पहले से खोदे गए गड्ढे में महिला के शव को दफना दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि बदबू फैलने की स्थिति में लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने उसी गड्ढे में एक कुत्ते को भी मारकर फेंक दिया था, ताकि दुर्गंध को जानवर की मौत समझा जाए और शव दफनाने का राज न खुले।
पांच दिन बाद खुला राज
घटना के बाद प्रियंका के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शव को तुकबेरा टोला डेरौवना में एक मोबाइल टावर के पास गड्ढे में दबाया गया है। 1 जनवरी को दंडाधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई कर महिला का शव बरामद किया गया।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, रंजीत मेहता का गुड्डी देवी के साथ अवैध प्रेम संबंध था, जिसका प्रियंका लगातार विरोध कर रही थी। इसी वजह से दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई।
पुलिस दबाव के बाद पति रंजीत मेहता और प्रेमिका गुड्डी देवी ने अदालत में सरेंडर कर दिया था। रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
हत्या में इस्तेमाल सामान जब्त
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मफलर, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।














