---Advertisement---

NEET-PG की नई कट-ऑफ, अब माइनस 40 अंक पाने वाले SC, ST, OBC अभ्यर्थी भी बनेंगे डॉक्‍टर

On: January 14, 2026 11:49 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: NEET-PG 2025-26 को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक बड़ा और विवादास्पद फैसला लिया है। खाली पड़ी पोस्ट ग्रेजुएट (PG) मेडिकल सीटों को भरने के उद्देश्य से क्वालीफाइंग कट-ऑफ में अभूतपूर्व कटौती की गई है। इस बदलाव के बाद अब SC, ST और OBC श्रेणी के वे उम्मीदवार भी MD, MS और DNB कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र हो गए हैं, जिनका पर्सेंटाइल शून्य (0) है या जिनके अंक माइनस में हैं।


यह फैसला सामने आते ही चिकित्सा जगत में तीखी बहस शुरू हो गई है। जहां सरकार और नियामक संस्थाएं इसे व्यावहारिक जरूरत बता रही हैं, वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों का एक बड़ा वर्ग इसे मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा से जोड़कर देख रहा है।


क्या है नया कट-ऑफ बदलाव?


केंद्र सरकार के निर्देश पर NBEMS ने खाली PG सीटों को भरने के लिए कट-ऑफ को न्यूनतम स्तर तक घटा दिया है। नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग श्रेणियों के लिए कट-ऑफ इस प्रकार तय की गई है


General / EWS
पहले: 50th Percentile
अब: 7th Percentile
न्यूनतम अंक: 103


SC / ST / OBC
पहले: 40th Percentile
अब: 0 Percentile
न्यूनतम अंक: -40


UR-PwBD
पहले: 45th Percentile
अब: 5th Percentile
न्यूनतम अंक: 90


तकनीकी रूप से 0 पर्सेंटाइल का अर्थ यह है कि परीक्षा में शामिल हुआ हर उम्मीदवार, चाहे उसके अंक शून्य हों या उससे कम, काउंसलिंग के लिए पात्र होगा, बशर्ते उसका नाम मेरिट लिस्ट में हो।


नेगेटिव मार्किंग और 0 पर्सेंटाइल का मतलब


NEET-PG परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सबसे कम स्कोर लगभग -40 तक गया है। ऐसे में 0 पर्सेंटाइल लागू होने का सीधा मतलब यह हुआ कि अब माइनस स्कोर करने वाले उम्मीदवार भी खाली बची PG सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।


हालांकि, पात्रता (Eligibility) का यह अर्थ नहीं है कि ऐसे उम्मीदवारों को मनपसंद या टॉप क्लीनिकल ब्रांच मिल जाएगी।


कौन-सी सीटों पर मिलेगा मौका?


सरकार और NBEMS ने साफ किया है कि कम पर्सेंटाइल या माइनस स्कोर वाले उम्मीदवारों को केवल वही सीटें मिल सकती हैं, जिन्हें टॉप रैंकर्स ने छोड़ दिया हो। आमतौर पर ये सीटें नॉन-क्लीनिकल ब्रांच जैसे एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी
कुछ पैराक्लीनिकल विषय रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स जैसी हाई-डिमांड ब्रांच अभी भी उच्च रैंक वालों के हिस्से में ही जाएंगी।


सरकार और NMC का तर्क क्या है?


सरकार और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) का कहना है कि हर साल हजारों PG सीटें खाली रह जाती हैं, खासकर नॉन-क्लीनिकल ब्रांच में। इसका सीधा असर मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी के रूप में सामने आता है।


उनका तर्क है खाली सीटें रहने से मेडिकल शिक्षा प्रणाली कमजोर होती है। फैकल्टी की कमी से MBBS छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। PG सीटें भरने से भविष्य में शिक्षकों और विशेषज्ञों की संख्या बढ़ेगी। इसी कारण कट-ऑफ घटाकर अधिक से अधिक उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दायरे में लाया गया है।


विरोध और चिंता के स्वर


दूसरी ओर, कई वरिष्ठ डॉक्टरों और मेडिकल एजुकेशन एक्सपर्ट्स इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि माइनस अंक लाने वाले उम्मीदवारों को PG करने देना गुणवत्ता से समझौता है
ऐसे डॉक्टर भविष्य में विशेषज्ञ बनकर मरीजों का इलाज करेंगे, जिससे मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठ सकते हैं। यह फैसला मेडिकल सिस्टम में मिनिमम स्टैंडर्ड को कमजोर करता है। सोशल मीडिया और मेडिकल फोरम्स पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।


NEET-PG 2025-26 के लिए कट-ऑफ में किया गया यह बदलाव ऐतिहासिक जरूर है, लेकिन उतना ही विवादास्पद भी। एक तरफ सरकार का फोकस खाली सीटें भरने और फैकल्टी की कमी दूर करने पर है, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर समुदाय गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहा है।


अब देखना होगा कि यह फैसला लंबे समय में भारतीय मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देता है या नई चुनौतियों को जन्म देता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कैसे हुई थी सिंगर जुबीन गर्ग की मौत? सिंगापुर पुलिस का चौंकाने वाला दावा

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

ईरान में 12000 से ज्यादा लोगों की मौत के दावे से मचा हड़कंप, भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें : सुप्रीम कोर्ट

थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिरी विशालकाय क्रेन, 22 की मौत; 79 घायल