पाकुड़: तिलभीटा और कोटलपोखर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन को पलटने की साजिश रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस की सतर्कता से टल गई है। रेलवे पटरी पर 1.57 मीटर लंबा कटा हुआ रेल का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश थी।
सूत्रों के मुताबिक 10 जनवरी की रात झं लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 41/सी, कुमारपुर के पास यह खतरनाक साजिश रची गई, जिससे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया।
आरपीएफ पाकुड़ ने इस संबंध में 11 जनवरी 2026 को कांड संख्या 18/2026 दर्ज किया। जांच के बाद आरपीएफ, जीआरपी पाकुड़ और आरपीएफ सीआईबी बर्दवान की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर (29), राहुल शेख (27), और नजमी शेख (33) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इससे पहले 6 जनवरी की रात तिलभीटा स्टेशन पर मालगाड़ी से कोयला चोरी की घटना में भी शामिल थे। चोरी का कोयला अवैध रूप से बेच दिया गया।
मुख्य आरोपी यार मोहम्मद उर्फ जोकर ने स्वीकार किया कि उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी से नाराज होकर उसने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को परेशान करने की योजना बनाई। इसी गुस्से में सभी आरोपी रात करीब 10 बजे रेल पटरी पर बाधा डालने के लिए एकजुट हुए।
14 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पहले यार मोहम्मद और राहुल शेख को गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी नजमी शेख को कुमारपुर गांव के पास दबोचा गया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 174(सी), 147 तथा बीएनएस और पीडीपीपी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। तीनों आरोपियों को 14 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया। समय रहते आरपीएफ और जीआरपी की कार्रवाई से बड़ा रेल हादसा टल गया।









