---Advertisement---

हजारीबाग में भीषण बम ब्लास्ट, 3 की मौत; एक गंभीर

On: January 14, 2026 6:32 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब झाड़ियों की सफाई के दौरान अचानक हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग सहम उठे।


मृतकों की पहचान मो. यूनुस के बेटे सद्दाम, नन्ही परवीन और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, हबीबीनगर में झाड़ियों और कचरे की सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान जमीन में पहले से दबाकर रखे गए एक बम से फावड़ा या किसी औजार के टकराने से अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुनते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने के बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बम किसने और किस उद्देश्य से वहां छिपाकर रखा था। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।


गौरतलब है कि हबीबीनगर इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now