---Advertisement---

गढ़वा: सोन नदी तट पर मकर संक्रांति मेला, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी; नौका विहार रहा आकर्षण का केंद्र

On: January 14, 2026 9:10 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

केतार (गढ़वा): केतार प्रखंड क्षेत्र के खैरवा एवं परती सोन नदी तट पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केतार प्रखंड सहित आसपास के दर्जनों गांवों और अन्य प्रखंडों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मेले में पहुंचे। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सोन नदी में आस्था की डुबकी लगाई और तिल व चावल छूकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का भरपूर आनंद उठाया। मेले में खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, मिठाइयों और खान-पान की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं सोन नदी में नौका विहार मेले का प्रमुख आकर्षण बना रहा, जहां दिनभर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

देर शाम तक मेले में चहल-पहल बनी रही। मेला क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण करते रहे। उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को सख्त हिदायत दी, वहीं दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकानें समेटने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं ने स्वयं को सुरक्षित महसूस किया। एएसआई चंदन साहा, वेंकटेश शर्मा, तोहीद अंसारी, रमेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी लगातार मुस्तैद नजर आए। प्रशासनिक सतर्कता और लोगों के सहयोग से मकर संक्रांति मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now