---Advertisement---

सिल्ली के पतराहातु में चावमीन दुकानदार पर जानलेवा हमले का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार

On: January 15, 2026 7:21 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- सिल्ली थाना अंतर्गत पतराहातू में चावमीन दुकानदार हराधन महतो पर हुए जानलेवा हमले का उद्भेदन कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जख्मी हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, जख्मी हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी और कंचन महतो के बीच करीब पाँच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कंचन महतो ने तमाड़ के रहने वाले सुनील चन्द्र महतो और तारकेश्वर महतो से मिलकर हराधन महतो को जान से मारने के लिए चार लाख रुपये में डील फाईनल की थी। घटना के दिन गंगा देवी ने ही हराधन महतो की रेकी की सूचना घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को दी थी।

पुलिस ने बताया कि घटना से पूर्व भी अपराधकर्मियों द्वारा रैकी कर हराधन महतो को मारने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके थे। घटना के दिन अपराधकर्मियों ने देशी कट्टा से हराधन महतो पर गोली चलाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में गंगा देवी, कंचन महतो, सुनील चन्द्र महतो और तारकेश्वर महतो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नवीन कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा, रवि कुमार वर्मा, उदय कुमार सिंह, अरुण प्रसाद यादव और विनोद कुमार चौधरी शामिल थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गुब्बारे बेचने वाले दंपती ने किया था अंश-अंशिका का अपहरण, बच्चों को बेचने का था प्लान

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी, 15 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे; 13 जिलों में येलो अलर्ट

मकर संक्रांति के अवसर पर मूरी स्वर्णरेखा नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

रामगढ़: बालू कारोबारी आवास पर फायरिंग मामले का खुलासा, राहुल दुबे गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार; रंगदारी न देने की वजह से की थी गोलीबारी