मुरी:-स्वर्ण रेखा नदी के तट पर बुधवार के दिन मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण रेखा नदी के तट पर सुबह से ही स्नान ध्यान और पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा पाठ कर दान पुण्य का काम किया साथ ही श्रद्धालुओं ने तट पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का दर्शन भी किया। दूसरी और दोपहर में तुलिन में स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे मेला का आयोजन हुआ जिसमें झालदा,तुलिन,कोटशिला और झारखंड के लोग सम्मिलित होकर मेला को भव्य बनाया। मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी,जिसमें दर्शनार्थियों ने जमकर खरीदारी की।बतातें चले कि यह मेला काफी दशकों से लग रहा है,जिसका नया साल आते ही लोगों में मेला को लेकर काफी उत्साह जग जाता है।वहीं मेला कमेटी मेला को सौहार्दपूर्ण बनाने को लेकर मुस्तैद दिखे। इधर मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बंगाल पुलिस भी काफी सक्रिय थी।
मकर संक्रांति के अवसर पर मूरी स्वर्णरेखा नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया










