सरायकेला खरसावां :झामुमो युवा नेता सह आदित्यपुर नगर के समाजसेवी सम्राट कुमार ने घोड़ा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र वासियों के लिए खुशी और शान्ति मांगी।
बतातें चले कि सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया क्षेत्र ब्रह्म थान घोड़ा बाबा मंदिर में हर साल की भाती इस साल भी पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को लगी लंबी कतारें एवं भीड़ देखने को मिला दूर दूर से लोग यहां पूजा करने आते है।

यह मंदिर बहुत पुरानी और प्रसिद्ध है यहां मांगी हुई मनोकामना पूर्ण होती है यहा मकर संक्रांति के समय मेला लगता है।










