मुरी:-मुरी ओ पी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार के दिन मुरी गोला मुख्य पथ के समीप बांसारुली गांव जाने वाली रास्ता के किनारे तालाब में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला।शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया।शव की पहचान असुरकोड़ा निवासी इंदेल लोहरा(26),पिता रामस्वरूप लोहरा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक 13 जनवरी को अपनी पत्नी से नशे की हालत में झगड़ा कर रात में 11 बजे घर से निकला था और पुनः घर वापस नहीं आया।बतातें चलें कि मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था और विगत 25 वर्षों से असुरकोड़ा में अपने रिश्तेदार के साथ रहता था एवं रांची में राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है और बताया की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
तालाब में मिला युवक का शव,जाँच में जुटी पुलिस









