सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड के हरिडीह,हांकेदाग एवं पिपरवार के समीप स्वर्णरेखा नदी तट के समीप गुरुवार के दिन बोकलादह टुसू मेला का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।मेला कमेटी के बानेश्वर महतो,अजय कुमार महतो,कीनूराम बेदिया,सरोज महतो,राजेन बेदिया,मुरलीधर भोक्ता एवं दिनेश महतो ने मेले के आयोजन को लेकर काफी सक्रिय दिखे।मेले में कुरमाली एवं नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर गायक नितेश कच्छप,गायिका सुमन गुप्ता एवं अंजली देवी ने कुरमाली एवं नागपुरी गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया,वहीं युवा भी थिरकते हुए नजर आए।मेले में हजारों की संख्या में विभिन्न गांवों से लोग आए थे जिससे मेला काफी रोमांचक हो गया।मेले में बच्चों के मनोरंजन के कई साधन थे जिसका उन्होंने आनंद उठाया। मेले में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
बोकलादह टुसू मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न









