---Advertisement---

पलामू: रेलवे लाइन किनारे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

On: January 16, 2026 11:01 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्दू मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। प्रथम दृष्टया युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।


मृतक की पहचान दतला उर्फ पुकारू के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस अभी उसके परिजनों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दतला स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में ही रहता था।


स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे रेलवे लाइन के पास युवक का शव देखा गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीओपी-2 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक स्टेशन परिसर के आसपास ही घूमता रहता था और उस पर छोटी-मोटी चोरी में संलिप्त रहने की बातें भी सामने आ रही हैं।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े अहम सुराग मिल सकें।


फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विश्रामपुर में किराये के मकान से बंगाल के युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

पलामू: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू: अपराधियों ने पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को मारी गोली; छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू: बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह धराया, महिला समेत 5 गिरफ्तार; भारी मात्रा में जेवरात और औजार बरामद

पलामू: प्रेमिका के घर पत्नी की हत्या कर गड्ढे में दफनाया, बदबू छुपाने के लिए मरा कुत्ता फेंका; 5 गिरफ्तार

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश