पलामू: जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्दू मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। प्रथम दृष्टया युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान दतला उर्फ पुकारू के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस अभी उसके परिजनों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दतला स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में ही रहता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे रेलवे लाइन के पास युवक का शव देखा गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीओपी-2 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक स्टेशन परिसर के आसपास ही घूमता रहता था और उस पर छोटी-मोटी चोरी में संलिप्त रहने की बातें भी सामने आ रही हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े अहम सुराग मिल सकें।
फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।














