BBL: बिग बैश लीग (BBL) में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार मामला पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से जुड़ा है। मैदान पर हुई कुछ घटनाओं ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि खेल भावना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
रन लेने से इनकार, बाबर हुए नाराज़
मैच के दौरान सिडनी सिक्सर्स की पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर विवाद की शुरुआत हुई। बाबर आज़म और स्टीव स्मिथ सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। गेंद खेलने के बाद बाबर एक रन लेने के लिए तैयार थे, लेकिन स्मिथ ने बीच मैदान पर ही उन्हें रोक दिया।
दरअसल, स्मिथ उस समय ‘पावर सर्ज’ लेने का फैसला कर चुके थे और चाहते थे कि अगले ओवर की पहली गेंद पर वही स्ट्राइक पर रहें। इस फैसले से बाबर आज़म असहज और नाराज़ नजर आए। खास बात यह रही कि इससे पहले बाबर लगातार तीन डॉट गेंदें खेल चुके थे, ऐसे में रन न लेने का फैसला उनके लिए और ज्यादा खलने वाला था।
क्या है पावर सर्ज का नियम
बीबीएल के नियमों के मुताबिक पावर सर्ज दो ओवर का होता है, जिसमें फील्डिंग टीम को इनर सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रखने की अनुमति होती है। बल्लेबाज़ी करने वाली टीम इसे 11वें ओवर के बाद कभी भी ले सकती है। स्मिथ ने इसी रणनीति के तहत खुद स्ट्राइक पर रहने का फैसला किया।
पावर सर्ज में स्मिथ का तूफान
12वें ओवर में स्मिथ ने पावर सर्ज का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए। बाबर आज़म ने भी इस ओवर में एक चौका लगाया, जिससे पूरा ओवर 32 रन का रहा। यह ओवर बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर के बाद सिडनी सिक्सर्स का स्कोर 141/0 हो गया।
आउट होते ही फूटा बाबर का गुस्सा
13वें ओवर में बाबर आज़म फिर से स्ट्राइक पर आए, लेकिन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। 47 रन की पारी समाप्त होने के बाद बाबर का गुस्सा साफ नजर आया। पवेलियन लौटते समय उन्होंने बाउंड्री रोप पर बल्ला मारकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। उनका यह रवैया देखकर साफ लगा कि उन्हें आउट होने से ज्यादा स्मिथ द्वारा रन लेने से रोका जाना खल रहा था।
फील्डिंग में भी बनी असहज स्थिति
इससे पहले फील्डिंग के दौरान भी बाबर आज़म एक अजीब स्थिति में फंसते नजर आए। 16वें ओवर में निक मैडिनसन ने लॉन्ग की दिशा में शॉट खेला। गेंद बाबर के ज्यादा करीब थी, जबकि स्मिथ लॉन्ग-ऑफ से दौड़कर आए। स्मिथ यह सोचकर रुक गए कि बाबर गेंद रोक लेंगे, लेकिन बाबर ने कोई प्रयास नहीं किया और गेंद बाउंड्री तक चली गई। इस घटना पर स्मिथ हैरान और नाराज़ दिखाई दिए।
स्मिथ का शतक, सिक्सर्स की जीत
मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 41 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
लगातार उठ रहे सवाल
इससे पहले भी मोहम्मद रिज़वान को एक मैच में ‘रिटायर्ड आउट’ किए जाने को लेकर विवाद हो चुका है। अब बाबर–स्मिथ प्रकरण ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बीबीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ अलग रवैया अपनाया जा रहा है, या यह सिर्फ रणनीति और परिस्थितियों का हिस्सा है।














