---Advertisement---

गोविंदपुर:अजय श्रीवास्तव हत्या का 24 घंटे में खुलासा,दो गिरफ्तार

On: January 16, 2026 9:27 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अजय श्रीवास्तव हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों सिद्धार्थ कुमार और राहुल कुमार सिंह को 24 घंटे के अंदर एक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मृतक के पास से निकाले गए 11 हजार 580 रुपये नकद, मोबाइल फोन, घटना के समय पहना गया जैकेट और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस ने मामले को खुलासा करने के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया था।

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कासमार गांव के पास बाड़ी घाटी रोड के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में की गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अजय श्रीवास्तव और आरोपियों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। घटना से कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने साजिश रचकर अजय श्रीवास्तव की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें जल्द ही पकड़ लिया गया।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूरे मामले को लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now