---Advertisement---

चाइनीज वॉक की पहले रेस्तरां के संग बोकारो में इंट्री

On: January 16, 2026 9:46 PM
---Advertisement---

पूर्वी भारत के टियर-2 शहरों में उपभोक्ताओं की उभरती पसंद का उठाया लाभ

बोकारो:भारत के अग्रणी देसी चाइनीज़ क्यूएसआर ब्रांड्स में शामिल चाइनीज़ वॉक (लेनेक्सिस फूडवर्क्स) ने बोकारो में अपने पहले आउटलेट की शुरुआत कर शहर में औपचारिक प्रवेश किया है। यह रेस्तरां बोकारो मॉल में खोला गया है, जो शहर का एकमात्र और प्रमुख मॉल है। युवा आबादी, बढ़ती क्रय क्षमता और संगठित रेस्तरां में भोजन करने की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते बोकारो झारखंड के तेजी से उभरते उपभोग केंद्र के रूप में सामने आ रहा है। ऐसे में चाइनीज़ वॉक का यह कदम टियर-2 शहरों में ब्रांड की मजबूत विस्तार रणनीति को दर्शाता है।
इस लॉन्च के साथ बोकारो पूर्वी भारत में चाइनीज़ वॉक का तेरहवां और झारखंड में तीसरा आउटलेट बन गया है। झारखंड में उपभोक्ताओं से मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया ने लेनेक्सिस फूडवर्क्स को मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर मजबूत क्षेत्रीय उपस्थिति बनाने के लिए प्रेरित किया है। कंपनी पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दे रही है और हाल ही में ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी अपने स्टोर की शुरुआत कर चुकी है। टियर-2 शहरों में राष्ट्रीय ब्रांड्स के प्रति बढ़ती जागरूकता और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के तेजी से विस्तार से संगठित क्यूएसआर सेक्टर को नई गति मिल रही है, जिसका लाभ चाइनीज़ वॉक उठा रहा है।
लेनेक्सिस फूडवर्क्स के संस्थापक एवं निदेशक आयुष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि बोकारो ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण टियर-2 बाजार है। उन्होंने बताया कि बोकारो मॉल नए उपभोक्ताओं तक पहुंचने का सशक्त मंच है और कंपनी का लक्ष्य बेहतरीन स्वाद, किफायती कीमत और गुणवत्ता के जरिए देसी चाइनीज़ को हर वर्ग के लिए सुलभ बनाना है।
बोकारो आउटलेट को हर तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यहां निन्यानवे रुपये से शुरू होने वाले सुपरबाउल, आकर्षक कॉम्बो ऑफर, चाउमीन, कुरकुरे मोमोज और छह अलग-अलग सॉस में मंचूरियन जैसे लोकप्रिय व्यंजन उपलब्ध होंगे। आउटलेट में डाइन-इन, टेकअवे और डिलीवरी की सुविधा भी रहेगी, जिससे छात्रों, परिवारों, ऑफिसकर्मियों और मॉल में आने वाले ग्राहकों को पहली बार शहर में चाइनीज़ वॉक के खास देसी चाइनीज़ व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now