---Advertisement---

नेफ्रोप्लस ने रांची में डायलिसिस केयर को मजबूत करने के लिए मेदांता के साथ मिल किया काम

On: January 17, 2026 9:21 AM
---Advertisement---

मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल में एक नए क्लिनिक का उद्घाटन किया

रांची: नेफ्रोप्लस, एशिया का सबसे बड़ा डायलिसिस सर्विस प्रोवाइडर (सोर्स: फ्रॉस्ट एंड सुलिवन रिपोर्ट, 2025), ने रांची में मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल में एक नया डायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए भारत के जाने-माने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में से एक, मेदांता के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है। लगभग 6,000 वर्ग फुट में फैला और 26 डायलिसिस बेड वाला यह सेंटर झारखंड के सबसे बड़े डायलिसिस क्लीनिक में से एक है और राज्य में हाई-क्वालिटी डायलिसिस केयर तक पहुंच बढ़ाने के नेफ्रोप्लस के कमिटमेंट को और पक्का करता है। नया लॉन्च किया गया क्लिनिक चौबीसों घंटे डायलिसिस सर्विस देता है और इसका उद्घाटन नेफ्रोप्लस के ग्रुप सीईओ, रोहित सिंह और मेदांता रांची के हॉस्पिटल डायरेक्टर, विश्वजीत कुमार ने सीनियर डॉक्टरों और हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ किया।

इस डेवलपमेंट पर कमेंट करते हुए, नेफ्रोप्लस के ग्रुप चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर, रोहित सिंह ने कहा, ‘मेदांता के साथ हमारी पार्टनरशिप, जो 2018 में शुरू हुई थी, साझा मूल्यों, क्लिनिकल सख्ती और मरीज़ों के नतीजों पर साफ़ फ़ोकस पर आधारित है। रांची में इस सेंटर का विस्तार उस तालमेल को दिखाता है।’

मेदांता रांची के हॉस्पिटल डायरेक्टर, विश्वजीत कुमार ने कहा, ‘नेफ्रोप्लस के साथ हमारा पुराना जुड़ाव लगातार भरोसेमंद और अच्छी क्वालिटी की डायलिसिस केयर देने पर फोकस रहा है। इस बड़े सेंटर का लॉन्च क्लिनिकल नतीजों को बेहतर बनाने और यह पक्का करने के हमारे कॉमन विज़न को दिखाता है।’
इस लॉन्च के साथ, नेफ्रोप्लस अब रांची में सात सेंटर चलाता है, जो पूरे राज्य में इसके विस्तार में एक अहम मील का पत्थर है।यह सेंटर किडनी केयर सर्विसेज़ का एक बड़ा सेट देता है, जिसमें हीमोडायलिसिस, हीमोडायफिल्ट्रेशन (एचडीएफ), और सस्टेन्ड लो-एफिशिएंसी डायलिसिस (एसएलईडी) शामिल हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now