Uncontacted Tribe: दुनिया के सबसे घने और रहस्यमयी अमेज़न वर्षावन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने वैश्विक स्तर पर सनसनी मचा दी है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया में पहली बार है जब अमेज़न के जंगलों में रहने वाली एक अनसंपर्कित जनजाति को इतने स्पष्ट और हाई-डेफिनिशन फुटेज में देखा गया है।
वीडियो में आदिमानवों का एक झुंड दिखाई देता है, जो पूरी तरह नग्न अवस्था में है और उनके हाथों में लकड़ी, पत्थर और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं से बने हथियार हैं। बताया जा रहा है कि यह फुटेज पेरू के अमेजन क्षेत्र में रहने वाली दुर्लभ माशको पिरो जनजाति का है, जो आधुनिक सभ्यता से पूरी तरह अलग-थलग रहकर जीवन यापन करती है।
ड्रोन देखते ही सतर्क हुए आदिवासी, फिर बदला व्यवहार
फुटेज में देखा जा सकता है कि नदी किनारे मौजूद जनजाति के सदस्य पहले बेहद सतर्क और आक्रामक मुद्रा में नजर आते हैं। हाथों में धनुष-बाण लिए ये योद्धा सामने आए ड्रोन को गौर से देखते हैं। कुछ क्षणों के लिए माहौल तनावपूर्ण हो जाता है, मानो वे किसी हमले की तैयारी में हों।
हालांकि स्थिति तब बदलती है जब नदी के रास्ते बिना मोटर की एक नाव उनके पास पहुंचती है, जिसमें खाने-पीने का सामान रखा होता है। नाव में केले, गन्ना और अन्य फल मौजूद थे। जैसे-जैसे नाव करीब आती है, जनजाति के सदस्य धीरे-धीरे अपने हथियार नीचे कर देते हैं और भोजन सामग्री को सहजता से स्वीकार कर लेते हैं।
पॉडकास्ट में साझा हुआ वीडियो, संरक्षण पर दी गई चेतावनी
इस दुर्लभ वीडियो को अमेरिकी संरक्षणवादी और लेखक पॉल रोसोली ने प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के शो में साझा किया है। रोसोली ने इसे ‘विश्व में पहली बार’ की घटना बताया और कहा कि यह फुटेज बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी जनजातियों को बाहरी दुनिया से दूर रखना बेहद जरूरी है, ताकि वे अपनी संस्कृति और जीवनशैली के अनुसार स्वतंत्र रूप से जी सकें। रोसोली के अनुसार, जबरन संपर्क इन समुदायों के लिए घातक साबित हो सकता है।
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसकी प्रामाणिकता, सुंदरता और दुर्लभता को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं कई विशेषज्ञ और मानवाधिकार कार्यकर्ता इस घटना को आदिवासी अधिकारों और अमेज़न की जैव-विविधता के संरक्षण से जोड़कर देख रहे हैं।
इस फुटेज ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अमेज़न के जंगलों में रहने वाली उन जनजातियों की ओर खींचा है, जो आज भी आधुनिक दुनिया से अनजान हैं और जिनकी सुरक्षा व अस्तित्व पर लगातार खतरे मंडरा रहे हैं।











