नई दिल्ली: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज मामले के बाद मोहाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनसे जुड़े पंजाबी सिंगर दिलनूर को फोन कॉल और वॉयस मैसेज के जरिए दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलनूर को 5 जनवरी को दो संदिग्ध कॉल आए थे, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद 6 जनवरी को एक विदेशी नंबर से फिर कॉल आया। कॉल उठाने पर बातचीत संदिग्ध लगने पर दिलनूर ने फोन काट दिया। कुछ ही देर बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई।
वॉयस मैसेज में खुली धमकी
वॉयस मैसेज में कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और दावा किया कि वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। मैसेज में आरोपी ने कहा कि वह फिलहाल भारत से बाहर है। धमकी भरे वॉयस मैसेज में कहा गया, ‘हेलो… आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं। बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। एक हफ्ते का टाइम है। चाहे जिस देश में चला जाए, आसपास इसके साथ का कोई भी मिला तो नुकसान कर देंगे। इसे फेक कॉल मत समझना। मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।’
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल्स, वॉयस मैसेज और विदेशी नंबर की तकनीकी जांच की जा रही है।
बी प्राक की बढ़ाई गई सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक, मामले के सामने आने के बाद बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
म्यूज़िक इंडस्ट्री में चिंता का माहौल
बी प्राक बॉलीवुड और पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है। इस तरह की धमकी की घटना से म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी चिंता का माहौल है।












