रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय नेशनल हैकथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से आयी 31 टीमें भाग ले रही हैं। इस आयोजन के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि रांची हैक्स के नाम से आयोजित यह कार्यक्रम झारखंड में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है, जिसे गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से इतने विस्तृत स्तर पर किया जा रहा है। युवा प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका मिल रहा है। प्रतियोगिता स्थल विश्वविद्यालय के जीडी बिरला सभागार का मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अवलोकन कर उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता की आयोजक मंडली में शामिल तुषार एवं ऋषभ ने बताया कि गूगल डेवलपर ग्रुप ने झारखंड के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों का आयोजन कर यहां के छात्रों की प्रतिभा को उभारने की कोशिश की है। इससे छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान के अलावा जॉब और इंटर्नशिप में भी फायदा होगा।
तकरीबन 2500 प्रतिभागियों के बीच से चयनित अगले राउंड के 120 प्रतिभागी इस दो दिवसीय आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम होना है। इसमें हिस्सा लेनेवालों में कामकाजी लोगों के अलावा छात्रों की बड़ी तादाद है। इसकी निर्णायक मंडली में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत विशेषज्ञ चुने गए हैं, जो प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चुनाव करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के अवसर पर डीन डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. दीप्ति कुमारी भी उपस्थित रहीं।
रांची: एसबीयू में नेशनल हैकथन का आगाज, देशभर की 31 टीमें ले रहीं हिस्सा











