---Advertisement---

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

On: January 17, 2026 10:05 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:शहर में असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई है परसुडीह थाना क्षेत्र एक गैरेज में आग लगा कर तीन कारों को फूंक दिया। जिससे लोगों में खौफ का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात असमाजिक तत्वों करनडीह मेन रोड स्थित कार हॉस्पिटल गैरेज में आग लगा दी। जिसके कारण मरम्मत के लिए आई तीन कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि एक अन्य कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई।

बताया जा रहा है कि गैरेज वैद्यनाथ महतो और मंगल कुजूर की साझेदारी में संचालित होता है।

घटना के समय मकर संक्रांति पर्व के कारण सभी कर्मचारी छुट्टी पर थे और केवल एक स्टाफ मौजूद था, जो ठंड के कारण कमरे में था। इस वजह से आगजनी की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी।

इस घटना में गैरेज में खड़ी डस्टर (JH10 AB 4439), Tata Nano (JH05 L 4648) और Maruti Alto (OR02 BK 1670) पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इसके अलावा बगल में खड़ी Maruti 800 (JH05 H 3419) का बंपर भी आग की चपेट में आ गया। गैरेज संचालकों ने आशंका जताई है कि यह घटना सुनियोजित है और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में लग गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now