धनबाद: जिले में पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते नाकाम कर दिया है। राजगंज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गुप्त सूचना के बाद बनी संयुक्त टीम
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी राजगंज थाना क्षेत्र में किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर राजगंज और तेतुलमारी थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
सघन वाहन जांच में फंसे आरोपी
संयुक्त टीम ने राजगंज–तेतुलमारी मुख्य सड़क पर सोनदाहा बस्ती के समीप देर रात सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान रात करीब 12 बजे तेतुलमारी की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक आते नजर आए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार घबरा गए और वाहन मोड़कर सोनदाहा बस्ती की ओर तेज रफ्तार से भागने लगे।
पीछा कर मौके पर दबोचा
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया। भागने के दौरान असंतुलित होकर सभी आरोपी गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में उनके पास से दो देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की पांच जिंदा गोलियां, चार मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
पुराने अपराध में संलिप्तता का खुलासा
पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने 10 जनवरी 2026 को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ गांव के पास किराना दुकानदार अर्जुन महतो पर फायरिंग और लूटपाट के प्रयास में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस खुलासे के बाद पुलिस को कई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी इनकी भूमिका की आशंका है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
रिंकु मंडल उर्फ टुनटुन मंडल
रवि महतो उर्फ बिल्लु
समशुल अंसारी उर्फ चांद
गौतम धीवर उर्फ बाबा
पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना
धनबाद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।














