---Advertisement---

टिनप्लेट साथ संगत बैनर तले वनभोज में गुरुद्वारा प्रधान के लिए गुरदयाल सिंह मनवाल सतश्री अकाल,जो बोले निहाल के साथ उम्मीदवार घोषित

On: January 18, 2026 8:52 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:डिमना में टिनप्लेट साध संगत के बैनर तले
गुरदयाल सिंह मनावल की अगवाई एक वनभोज का आयोजन किया गया.जिसमें टिनप्लेट की सैकड़ों की संख्या में साध संगत ने भाग लिया वनभोज का पूरा आनंद उठाया।

इस मौके पर एक सभा का अयोजन किया गया सभा में टिनप्लेट गुरुद्वारा समिति के मार्च अप्रैल में होने वाले चुनाव में मुख्य सेवादार का उमीदवार गुरदयाल सिंह मनावल को घोषित किया गया ।जिसका गुरदीप सिंह या सुखदेव सिंह अखरपुरिया ने बोले सोनीहाल का उद्घोष किया ।

संगत ने सतश्री अकाल बोल के गुरदयाल सिंह मनावल को टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद का उम्मीदवार घोषणा किया मनावल को जिताने का प्राण लिया।जिसका संगत ने एक स्वर में समर्थन किया. वर्ष 2023 में गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में गुरदयाल सिंह मनावल मात्र कुछ वोट से चूक गए वे परंतु फिर उतनी हे गरमजोशी के साथ गुरुद्वारा कमेटी के मुख्य सेवादार के चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

वनभोज में समाज के पहुंचें प्रबुद्ध लोगो ने भाषण में उमीदवार गुरदयाल सिंह मनावल के बारे में अपने-अपने विचार रखे और भविष्य में टिनप्लेट की संगत को एक साफ छवि वाला मुख्यसेवादार देने का वायदा किया जिससे टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी को अच्छी तरह से संचलित कर संगत के लिए अच्छे या समाज हित में सही काम किए जाएंगे या संगत को गुरु घर से अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा ..वनभोज में कुछ धर्म से जुड़ा प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता की गई जिसमें जीती प्रतिभा को इनाम भी दिया गया…।

वनभोज में गुरदयाल सिंह मनावल,नानक सिंह, तरसेम सिंह,,गुरमुख सिंह मुखे,तारा सिंह,सुखदेव सिंह अखरपुरिया, दलजीत सिंह, मंजीत सिंह, कश्मीर सिंह चीमा, कुलवंत सिंह बनिया, गुरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, महेश शर्मा, अनिल दिलबागी, राजू शर्मा, गुरलोच सिंह, हरदेव सिंह, परविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, दर्शन सिंह, बिरसानार गुरुद्वारा के प्रधान रोशन सिंह, नामदा बस्ती के प्रधान दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिक्का .दिलीप सिंग गुरदीप सिंह ज्ञानी, इंदरपाल सिंह, परमजीत सिंह, कमलदीप सिंह सिंगारा सिंह,बॉबी, सुखदेव सिंह माली, जसबीर सिंह पदरी, राजेंद्र तरसिक्का,मान सिंह जंगवीर सिंह, मलकीत सिंह, सविंदर सिंह ,कुलदीप सिंह ,गोपाल सिंह, हरजिंदर सिंह मेटवाल, टिनप्लेट यूनियन के पूर्व नेता इंद्रजीत सिंह अखरपुरिया ,महेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

हजारीबाग: अडानी कोल परियोजना जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने पंडाल और कुर्सियां तोड़ीं; पुलिस बल तैनात

WEF2026: टेक महिंद्रा ने झारखंड में AI, डेटा सेंटर और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में निवेश का प्रस्ताव रखा

WEF 2026: दावोस में झारखंड पवेलियन का भव्य उद्घाटन, सीएम हेमंत सोरेन का 2050 तक समृद्ध राज्य का संकल्प

सीएम हेमंत सोरेन ने हिताची इंडिया के रीजनल हेड से की मुलाकात, पावर सिस्टम, ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा

साहिबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, युवक की मौत; 8 घायल