---Advertisement---

रांची: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीसीएल के कामकाज की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

On: January 18, 2026 8:58 PM
---Advertisement---

रांची: माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री सतीश चंद्र दुबे जी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य कंपनी के कार्य निष्पादन, भविष्य की योजनाओं तथा रणनीतिक प्राथमिकताओं की समग्र समीक्षा करना था।

बैठक में कोयला मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी, सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना) श्री अनुप हंजुरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी ने कोयला उत्पादन की प्रगति, परिचालन दक्षता, खनन सुरक्षा मानकों के अनुपालन, पर्यावरण संरक्षण पहलों तथा चल रही एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजनाओं के साथ-साथ दीर्घकालिक रणनीति, नवाचार तथा तकनीकी सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष बल दिया।

माननीय मंत्री जी ने सीसीएल द्वारा देश के ऊर्जा क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षित, सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन को प्राथमिकता देते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में भविष्य की चुनौतियों से निपटने, परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन तथा कोयला क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समन्वित प्रयासों पर भी बल दिया गया।

ज्ञात हो कि माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने बीते कल माननीय पलामू सांसद श्री वी.डी. राम की गरिमामयी उपस्थिति में राजहरा कोलियरी के नवसंचालन हेतु उद्घाटन किया। इस कोलियरी के पुनः संचालन से पलामू क्षेत्र के लोगों, विशेषकर युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी उल्लेखनीय गति मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

हजारीबाग: अडानी कोल परियोजना जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने पंडाल और कुर्सियां तोड़ीं; पुलिस बल तैनात

WEF2026: टेक महिंद्रा ने झारखंड में AI, डेटा सेंटर और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में निवेश का प्रस्ताव रखा

WEF 2026: दावोस में झारखंड पवेलियन का भव्य उद्घाटन, सीएम हेमंत सोरेन का 2050 तक समृद्ध राज्य का संकल्प

सीएम हेमंत सोरेन ने हिताची इंडिया के रीजनल हेड से की मुलाकात, पावर सिस्टम, ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा

साहिबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, युवक की मौत; 8 घायल