जमशेदपुर:मानगो के गोकुल नगर में रहने वाले 22 वर्षीय स्वर्गीय जीत महतो के निधन को लगभग बीस दिन बीत गए। लेकिन ना तो जीत महतो को न्याय मिला और ना ही किसी ने आर्थिक सहयोग किया । पूरा मामला खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा हजार रुपए की कहावत को चरितार्थ कर रहा है मानगो निवासी भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने अफसोस जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा प्रकरण बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के फोटो शूट का भेंट चढ़ गया । विकास सिंह ने कहा की तीनों शहर के बड़े नेता है अगर प्रकरण में किसी प्रकार की पुलिस की गलती नहीं थी तो इन नेताओं को मौके में फोटोशूट करवाने एवं अपनी प्रतिक्रिया देने से पूर्व पूरे मामले पर विचार करने के साथ-साथ स्वर्गीय जीत महतो की नवजात बेटी कैसे बचेगी और कैसे पढ़ेगी इस पर चिंता करते हुए जीत महतो की विधवा पत्नी को भरपूर आर्थिक सहयोग अपने और समाज के साथ साथ सरकार से करवाने पर बड़ी पहल करनी चाहिए थी और अगर पूरे प्रकरण में प्रशासन की गलती थी तो प्रशासन के अधिकारियों पर दबाव बनाकर कड़ी कार्रवाई करवानी चाहिए थी जिससे स्व.जीत महतो की आत्मा को शांति मिल पाती। लेकिन नेताओं ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया,अखबार और टीवी में केवल प्रकाशित करने पर फोकस किया किसी ने उसे नवजात बच्ची और विधवा पत्नी पर अपनी संवेदना नहीं दिखलाई। मौके में जाकर लंबी-लंबी बातें करना बड़े-बड़े सपने दिखलाना यह एक निर्दोष मृतक की पत्नी के साथ भद्दा मजाक नहीं तो और क्या था। विकास सिंह ने कहा की मृतक स्व.जीत महतो किराए के मकान में रहते है वहां बिना भौगोलिक जानकारी लिए नेताओं ने उनके परिवार के आंसू पोछने के बदले झूठा अबुआ आवास बनाने की सांत्वना देकर सुर्खियां बटोरने का खूब प्रयास किया । विकास सिंह ने नेताओं से पूछा कि क्या किराए के मकान में रहने वालों का भी अबुआ आवास बनता है ? पूर्व मुख्यमंत्री ने रांची में भी प्रेस वार्ता किया पर परिणाम शून्य । फोटोशूट में कहीं पीछे ना छूट जाए और आगे बने रहने के कारण स्थानीय विधायक ने सुबह सवेरे उसके दरवाजे में दस्तक दे दिया । पुरे दिन तक ऐसा लग रहा था की पूरा शहर जीत महतो के साथ खड़ा है सैकड़ो गाड़ियां गोकुल नगर की ओर रुख कर रही थी लेकिन परिणाम क्या हुआ यह स्वर्गीय जीत महतो की विधवा के अलावा कोई नहीं जानता । विकास सिंह ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा केवल फोटोशूट के प्रकरण में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे करने से जनप्रतिनिधियों की शाख जनता के बीच खत्म हो जाएगी । नेताओं की क्षमता और शून्य परिणाम देखकर नेताओं के साथ गोकुल नगर पहुंचे कार्यकर्ताओं का भी भीतर से मनोबल टूटेगा । विकास सिंह ने कहा जितने जनप्रतिनिधि स्वर्गीय जीत महतो के आवास पर जाकर फोटो शूट किया था उनकी नैतिक जिम्मेदारी यह है की जिस बेटी का जन्म के दिन से ही पिता का साया उसके माथे से हट गया वह बेटी कैसे बचेगी कैसे पढ़ेगी इस पर चिंता करते हुए भरपूर आर्थिक सहयोग कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
मानगो:स्व.जीत महतो को न मिला न्याय न ही आर्थिक सहयोग नेताओं ने केवल फोटोशूट किया :विकास सिंह












