---Advertisement---

क्रोमा की गणतंत्र दिवस पर बंपर ऑफर शुरू:एप्पल, सैमसंग समेत बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट,26 जनवरी तक

On: January 19, 2026 2:20 PM
---Advertisement---

रांची:भारत के सबसे भरोसेमंद ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने अपनी बहुप्रतीक्षित गणतंत्र दिवस सेल की शुरुआत कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन, बड़े घरेलू उपकरण और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह सेल देशभर के सभी क्रोमा स्टोर्स पर लाइव है और 26 जनवरी तक जारी रहेगी।

बैंक कैशबैक और स्टूडेंट प्राइसिंग का फायदा

क्रोमा की इस सेल में ग्राहकों को बैंक कैशबैक, एक्सचेंज बोनस, छात्रों के लिए विशेष स्टूडेंट प्राइसिंग और आसान ईएमआई विकल्पों का लाभ मिल रहा है। एचडीएफसी टाटा नेऊ कार्ड धारकों को चुनिंदा एप्पल उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त बचत का मौका दिया जा रहा है। कंपनी के अनुसार, सभी ऑफर्स बैंक और फाइनेंस पार्टनर की शर्तों के अधीन हैं।

एप्पल स्मार्टफोन पर भारी छूट

गणतंत्र दिवस ऑफर्स के तहत एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। ₹82,900 की कीमत वाला iPhone 17 अब ₹47,990 की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें पुराने फोन के एक्सचेंज पर ₹23,500 तक की छूट, ₹8,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और ₹2,000 का बैंक कैशबैक शामिल है। वहीं, ₹59,900 की कीमत वाला iPhone 15 अब ₹31,990 में उपलब्ध है, जिसमें एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का लाभ दिया जा रहा है।

सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल्स पर आकर्षक डील

सैमसंग यूजर्स के लिए भी शानदार ऑफर्स पेश किए गए हैं। पुराने S24 के एक्सचेंज पर सैमसंग S25 को ₹50,499 में खरीदा जा सकता है। वहीं, S24 Ultra के बदले S25 Ultra मात्र ₹79,999 में और Z Fold 6 के एक्सचेंज पर Z Fold 7 सिर्फ ₹1,09,999 में उपलब्ध है।

लैपटॉप कैटेगरी में छात्रों के लिए खास ऑफर

लैपटॉप सेगमेंट में मैकबुक एयर M4 छात्रों के लिए विशेष कीमत ₹55,911 पर उपलब्ध है, जिसमें बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा HP Omni Book 5 (13th Gen) की प्रभावी कीमत ₹48,130 रखी गई है, जिससे यह डिवाइस छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए आकर्षक विकल्प बन गया है।

टीवी और होम अप्लायंसेज पर बड़ी बचत

होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में सैमसंग नियो क्यूएलईडी 65-इंच टीवी ₹98,990 में और TCL 55-इंच क्यूएलईडी टीवी ₹38,990 में उपलब्ध है। इसके अलावा पूरी तरह ऑटोमैटिक 9KG फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन ₹31,290 से शुरू हो रही है।

ऑडियो और एसी पर अतिरिक्त फायदे

मार्शल ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं, चुनिंदा एयर कंडीशनर खरीदने पर ₹11,500 तक के निश्चित उपहार भी दिए जा रहे हैं।

कंपनी का बयान

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय परिवारों के लिए खरीदारी का बड़ा अवसर होता है और क्रोमा की यह सेल ग्राहकों को सही कीमत पर बेहतरीन तकनीक उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now