---Advertisement---

कोडरमा: झाड़ियों से मिला 13 साल के बच्चे का शव, हत्या की आशंका; विरोध में सड़क जाम

On: January 20, 2026 12:49 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजारायडीह गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के पास झाड़ियों से 13 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव बरामद होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मृतक की पहचान प्रकाश राणा के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है, जो आठवीं कक्षा का छात्र था


24 घंटे से था लापता


जानकारी के अनुसार, अभिनंदन कुमार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जब काफी खोजबीन के बावजूद अभिनंदन का पता नहीं चला, तो परिजनों ने मरकच्चो थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर की तलाश


शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खोज अभियान शुरू किया। सोमवार देर शाम तक पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की तलाश जारी रखी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।


झाड़ियों से बरामद हुआ शव


मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर पास की झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की पहचान लापता छात्र अभिनंदन कुमार के रूप में की।


सड़क जाम कर किया प्रदर्शन


शव मिलने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई।


जांच में जुटी पुलिस


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, वहीं परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now