---Advertisement---

सोने-चांदी के भाव 7वें आसमान पर: गोल्ड ₹1.50 लाख के पार, सिल्वर में 10,888 रुपये की तूफानी तेजी

On: January 20, 2026 9:20 PM
---Advertisement---

Gold Price: सोना और चांदी की कीमतों में जारी रिकॉर्डतोड़ तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कीमती धातुओं ने इस सप्ताह नया इतिहास रच दिया है। जहां सोमवार को चांदी ने पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार किया, वहीं मंगलवार को सोना भी 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया।
मंगलवार को सर्राफा बाजार से लेकर कमोडिटी एक्सचेंज तक सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना एक ही कारोबारी दिन में करीब 7,000 रुपये महंगा हो गया और 1,52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।


सोने की कीमतों में बीते साल भी तेज बढ़त दर्ज की गई थी और यही रफ्तार 2026 में भी जारी है। सोमवार को MCX पर सोना 1,45,639 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ 1,45,500 रुपये से हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में बाजार का रुख पूरी तरह बदल गया।


दिन चढ़ने के साथ सोने ने जबरदस्त तेजी पकड़ी और पिछले बंद भाव के मुकाबले 6,861 रुपये की बढ़त के साथ नया शिखर छू लिया। अब सोना एक लाख से निकलकर सीधे डेढ़ लाख के स्तर पर पहुंच चुका है, जिसे निवेशक ऐतिहासिक छलांग मान रहे हैं।


जनवरी में ही ₹17 हजार महंगा हो चुका है सोना


जनवरी की शुरुआत में भले ही सोने की चाल कुछ समय के लिए सुस्त रही हो, लेकिन यह ठहराव ज्यादा दिन नहीं चला। महीने के सिर्फ 20 दिनों के भीतर ही 24 कैरेट सोना 17,053 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है।


खास बात यह है कि पिछले महज दो कारोबारी दिनों में ही सोने की कीमत में करीब 9,983 रुपये की उछाल दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि 5 फरवरी एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स का भाव पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है।


घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिखी तेज़ी


सोने की यह तेजी सिर्फ MCX तक सीमित नहीं रही। घरेलू सर्राफा बाजार में भी दाम तेजी से बढ़े हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोना 1,43,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को बढ़कर 1,46,380 रुपये हो गया।


यानी घरेलू बाजार में एक ही दिन में 2,434 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई।


घरेलू बाजार में सोने के ताजा भाव (प्रति 10 ग्राम)


24 कैरेट सोना: ₹1,46,380
22 कैरेट सोना: ₹1,42,286
20 कैरेट सोना: ₹1,30,270
18 कैरेट सोना: ₹1,18,560


चांदी भी बना रही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड


सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार में सोमवार को चांदी 2,93,975 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जो मंगलवार को 10,888 रुपये की छलांग लगाकर 3,04,863 रुपये प्रति किलो पर खुली।
वहीं MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव 17,723 रुपये की तेजी के साथ 3,27,998 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।


आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 के बाद से अब तक चांदी की कीमत में करीब 92,297 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है।


गहने खरीदने से पहले यह जानना जरूरी


IBJA की वेबसाइट पर जारी सोना और चांदी के दाम पूरे देश के लिए समान होते हैं। हालांकि, जब ग्राहक आभूषण खरीदते हैं तो इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है।
मेकिंग चार्ज ज्वेलर और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकता है, जिससे गहनों की अंतिम कीमत और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में खरीदारी से पहले दाम और अतिरिक्त शुल्क की पूरी जानकारी लेना जरूरी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now