सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आदित्यपुर के स्थान पर 17 जनवरी से 18 जनवरी 2026 शाम के मैचों का आयोजन किया गया.
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने भाग लिया
जिसमें 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट लीग 2026 के विजेता स्थान-मोहित कुमार और अजय कुमार, उपविजेता स्थान-सुभम दास और विवेक कुमार यादव, तीसरा स्थान-अनूप कुमार और वी.विनित नायर, चौथा स्थान-हर्षित और हार्दिक, पांचवां स्थान- एम.राजेश और राज मुखी ने हासिल किये।इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ वर्मा उपाध्यक्ष (रेलवे संस्थान)सह डीएमई/आदित्यपुर, श्री. एचके महापात्र एडीईएन-ll/टाटा, अतिथि-श्री बिजय कुमार कुंड (एसएसई/पी.वे/आदित्यपुर), श्री बीपी एक्सासा (एसएसई/पी.वे/आदित्यपुर) रेलवे इंस्टीट्यूट आदित्यपुर सदस्य सचिव भोला प्रसाद,टीज़र मिंट्रुजय सोय, गोबिंदो बसई,तारकेश्वर साह,बबलु ओझा,संजीव प्रधान,राकेश,रॉबिन तराई,विभूति शर्मा,राजू मुखी , कुलदीप,नीरज झा,दुक्खू प्रधान, रोहित प्रजापति,अभिषेक,विकाश, वीरेंद्र,गोलू,अशोक कुमार आदि सदस्य आप सभी का सहयोग से ही बहुत ही सफल आयोजन हो सका है। 21 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रथम रेलवे वॉलीबॉल टूर्नामेंट लीग 2026 का आयोजन आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट के सामने वॉलीबॉल कोर्ट में खेल होगा जिसमें केवल रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2, गांधीनगर, रेलवे कॉलोनी बी.टाइप, सी.टाइप के खिलाड़ी खेलेंगे, दोनो टूर्नामेंट लीग का पुरस्कार वितरण, 26 जनवरी को शाम को मुख्य अतिथि के हाथों से किया जाएगा।
l फरवरी के दूसरे सप्ताह में आदित्यपुर ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट लीग 2026 का आयोजन किया जाएगा जिसमें आदित्यपुर के खिलाड़ी खेलेंगे।
सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा










