---Advertisement---

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा

On: January 20, 2026 9:25 PM
---Advertisement---

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आदित्यपुर के स्थान पर 17 जनवरी से 18 जनवरी 2026 शाम के मैचों का आयोजन किया गया.इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने भाग लियाजिसमें 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट लीग 2026 के विजेता स्थान-मोहित कुमार और अजय कुमार, उपविजेता स्थान-सुभम दास और विवेक कुमार यादव, तीसरा स्थान-अनूप कुमार और वी.विनित नायर, चौथा स्थान-हर्षित और हार्दिक, पांचवां स्थान- एम.राजेश और राज मुखी ने हासिल किये।इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ वर्मा उपाध्यक्ष (रेलवे संस्थान)सह डीएमई/आदित्यपुर, श्री. एचके महापात्र एडीईएन-ll/टाटा, अतिथि-श्री बिजय कुमार कुंड (एसएसई/पी.वे/आदित्यपुर), श्री बीपी एक्सासा (एसएसई/पी.वे/आदित्यपुर) रेलवे इंस्टीट्यूट आदित्यपुर सदस्य सचिव भोला प्रसाद,टीज़र मिंट्रुजय सोय, गोबिंदो बसई,तारकेश्वर साह,बबलु ओझा,संजीव प्रधान,राकेश,रॉबिन तराई,विभूति शर्मा,राजू मुखी , कुलदीप,नीरज झा,दुक्खू प्रधान, रोहित प्रजापति,अभिषेक,विकाश, वीरेंद्र,गोलू,अशोक कुमार आदि सदस्य आप सभी का सहयोग से ही बहुत ही सफल आयोजन हो सका है। 21 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रथम रेलवे वॉलीबॉल टूर्नामेंट लीग 2026 का आयोजन आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट के सामने वॉलीबॉल कोर्ट में खेल होगा जिसमें केवल रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2, गांधीनगर, रेलवे कॉलोनी बी.टाइप, सी.टाइप के खिलाड़ी खेलेंगे, दोनो टूर्नामेंट लीग का पुरस्कार वितरण, 26 जनवरी को शाम को मुख्य अतिथि के हाथों से किया जाएगा।l फरवरी के दूसरे सप्ताह में आदित्यपुर ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट लीग 2026 का आयोजन किया जाएगा जिसमें आदित्यपुर के खिलाड़ी खेलेंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

‘कैसे बनें शंकराचार्य, 24 घंटे में जवाब दें’, अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सोने-चांदी के भाव 7वें आसमान पर: गोल्ड ₹1.50 लाख के पार, सिल्वर में 10,888 रुपये की तूफानी तेजी