---Advertisement---

झारखंड में जज की पत्नी पर फायरिंग मामला: पति ही निकला साजिशकर्ता, पत्नी की हत्या के लिए दी थी 2 लाख की सुपारी; 3 गिरफ्तार

On: January 21, 2026 4:00 PM
---Advertisement---

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम चौक पर महिला वंदना साह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस हमले की साजिश किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि महिला के पति ने ही रची थी, जो बिहार के सासाराम में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि घायल वंदना कुमारी का अपने पति संतोष कुमार साह के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। इसी विवाद के चलते उनके पति ने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।


पुलिस के अनुसार, वंदना साह के पति संतोष कुमार साह ने अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसी साजिश के तहत 17 जनवरी को महिला पर गोली चलाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर बिहार के भागलपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भागलपुर (बिहार) के कहलगांव थाना क्षेत्र निवासी श्याम कुमार साह, सुबोध कुमार साह और मो. आरिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें, तीन हेलमेट, तीन मास्क और एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में कुल 6 लोग शामिल थे, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वंदना साह और उनके पति संतोष कुमार साह के बीच गोड्डा परिवार न्यायालय में वैवाहिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद से छुटकारा पाने के लिए संतोष कुमार साह ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर अपराधियों को वारदात अंजाम देने को कहा। 17 जनवरी के दिन सुनसान स्थान पाकर बदमाशों ने वंदना साह को रोका और उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। इनमें से दो गोलियां उन्हें छूकर निकल गईं, जबकि एक गोली उनकी पीठ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।


घायल अवस्था में वंदना साह को पहले पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया। स्थिति गंभीर होने पर बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर (बिहार) भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में साजिशकर्ता पति की भूमिका को लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार, संतोष कुमार साह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे,उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now