रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के जन आरोग्य केन्द्र, गांधीनगर ने 21 जनवरी, 2026 को रांची स्थित गागी बस्ती में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 204 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन सहित अन्य सामान्य एवं गंभीर बीमारियों की जांच की गई और जांच के बाद सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के सफल आयोजन में डॉ. भरत सिंह (सीएमओ इंचार्ज, गांधीनगर), डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएसआर इंचार्ज), डॉ. अनिता होरो, डॉ. दीपाली, डॉ. रजनी कुजूर, डॉ. अम्बरीश, डॉ. वीणा, श्री मुन्ना कुमार सिंह एवं सभी पारा मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्थानीय लोगों ने CCL की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।












