---Advertisement---

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

On: January 21, 2026 9:45 PM
---Advertisement---

लातेहार: 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) लातेहार द्वारा बुधवार (21 जनवरी) को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के स्मरणोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लातेहार पब्लिक स्कूल परिसर में जागरूकता सभा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन 32वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री राजेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना, युवाओं को राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ना तथा वंदे मातरम् के ऐतिहासिक सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। सभा का शुभारंभ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् के गान के साथ हुआ।

इस अवसर पर श्री राहुल त्यागी, कमांडर 32वीं वाहिनी, ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वंदे मातरम् की भावना और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है। देश की एकता अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का जागरूक और जिम्मेदार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय गीत हमें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी जैसे मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास किया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ-साथ एसएसबी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now