IND vs NZ 1st T20I: नागपुर के वीसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। भारत ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 48 रनों से शिकस्त दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
भारतीय पारी के हीरो युवा ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने महज 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की अहम साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन जोड़कर स्कोर को गति दी। अंत में रिंकू सिंह ने आठवें नंबर पर उतरते हुए 20 गेंदों में नाबाद 44 रनों की तूफानी पारी खेली। रिंकू ने चार चौके और तीन छक्के लगाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में जैकब डफी और काइल जैमीसन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं क्रिस्टियन क्लार्क, ईश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर डेवोन कॉनवे और क्रिस्टियन क्लार्क बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रचिन रविंद्र भी सिर्फ एक रन ही बना सके। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर संभाले रखा और 40 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली। फिलिप्स ने टिम रॉबिन्सन (21 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, जबकि मार्क चैपमैन (39 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि कप्तान मिचेल सेंटनर 13 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी। भारत की गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।














