जमशेदपुर :सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की मुख्य सलाहकार एवं सोनारी स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन जसवंत कौर के निधन से पूरे सिख समाज में शोक की लहर फैल गई है। वह पिछले दिनों से बीमार चल रही थी।उनके पुत्र अमर ज्योति सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को उनकी शव यात्रा सोनारी स्थित आवास से दिन के 11 बजे पार्वती घाट के लिए रवाना होगी. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
वह 87 वर्ष की थी। वह अपने पीछे तीन पुत्र अमर ज्योति सिंह, हरदर्शन सिंह, गुरुदर्शन सिंह, पुत्री प्रभजोत कौर का भरापूरा परिवार छोड़ गई है।
बता दें कि माता जसवंत कौर का सोनारी गुरुद्वारा निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।1978 से लेकर 2026 तक गुरु घर के लिए अत्यधिक सक्रिय रही।
उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, चंचल सिंह, योगेंद्र सिंह जोगी, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, हरविंदर सिंह मंटू,सुखविंदर सिंह राजू, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, अजीत गंभीर, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलबीर सिंह, चेयरमैन गुरदयाल सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, मंगू सिंह, मनजीत सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, उपाध्यक्ष बलविंदर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर, सोनारी स्त्री सत्संग सभा एवं अन्य संस्थाओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।









