---Advertisement---

जल जीवन मिशन के कार्यालय पर नक्सलियों का हमला! पुलिस जांच में जुटी

On: October 8, 2023 9:48 AM
---Advertisement---

रांची: लापुंग इलाके में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाकर लोगों को दहशत में ला दिया है। खबर है कि लापुंग स्थित जल जीवन मिशन के ऑफिस पर तकरीबन एक दर्जन हथियारबन्द नक्सलियों ने धावा बोला और कार्यालय में मौजूद कई लोगों को बुरी तरह से पीटा और एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया। पुलिस मामले की जांच में लग गई है और अपराधियों की धर पकड़ का प्रयास जारी है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि पीएलएफआई के उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की वसूली करने के मकसद से बेड़ों के युवक ने लेवी की खातिर उक्त ताना-बाना बना है।

सूत्रों का कहना है कि रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलाइचा गांव में जल जीवन मिशन का कार्यालय से पूर्व में अंकित सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने आपको पीएलएफआई कमांडर बताकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई थी।इसको लेकर कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल की ओर से प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई थी। कंपनी की तरफ से जब लेवी देने से इनकार कर दिया गया, उसके बाद ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। कंपनी के लोगों ने यह भी बताया कि पीएलएफआई के नाम पर कुछ लोगों को कंपनी में नौकरी देने की भी धमकी दी गई थी।जिसके बाद कंपनी ने दो लोगों को नौकरी पर भी रखा था ।लेकिन पैसे की मांग को कंपनी के द्वारा नकार दिया गया।

डीएसपी बेड़ो के मुताबिक वारदात की जांच की जा रही है।इस वारदात में अंकित नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आई है। प्रारंभिक जांच में यह नक्सली घटना नहीं है। गांव के ही कुछ युवकों ने जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला किया है।इन सभी की पहचान हो चुकी है।मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है।पुलिस ने धरपकड़ में जुट गई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now