पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथि का एलान आज,देखें कौन पार्टी किस स्थिति में

On: October 9, 2023 5:38 AM

---Advertisement---
नई दिल्ली:भारत निर्वाचन आयोग देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान आज करने वाला है।दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम से मुख्य चुनाव आयुक्त मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की चुनाव तिथियों का ऐलान करेंगे। इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं।इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जानकार सूत्र यह कयास लगा रहे हैं कि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच हो सकते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में भी हुआ था। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं।
गौरतलापों की राजस्थान में प्रत्येक विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष आउट हो जाती है और विपक्ष सत्ता पर काबिज हो जाता है लेकिन इस बार कांग्रेस आला कमान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर से सत्ता पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी मुख्य मुकाबला सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष कांग्रेस के बीच ही है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और सत्ताधारी कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है हालांकि यहां भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। मिजोरम में भी त्रिकोणीय मुकाबले क्या साथ नजर आ रहे हैं जिसमें कांग्रेस, मिजो नेशनल फ्रंट, जोराम पीपुल्स मूवमेंट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होने की आसार नजर आ रहे हैं।जबकि तेलंगाना में त्रिकोणीय संघर्ष बीआरएस कांग्रेस बनाम भाजपा है।
बहरहाल इन चुनाव परिणामों से भविष्य की देश की राजनीति और राजनीतिक दलों की रणनीति अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में काफी मायने रखेगी।