झारखंड को दहलाने का मंसूबा फेल वॉकी-टॉकी,हथियार विस्फोटकों के साथ 4 उग्रवादी गिरफ्तार! सीएम हेमंत..!

On: October 16, 2023 8:22 AM

---Advertisement---
साहिबगंज: झारखंड को दहलाने की साजिश विफल हो गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र बरहेट के भैरोढाव में छापामारी कर चार आदिवासी युवकों को देशी कट्टा, जिंदा गोली, जिंदा बम, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी के साथ धर दबोचा। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली उसे हड़कंप मच गया है। जो असम के कोकराझार के निवासी हैं। जिन्होंने म्यांमार में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली।जो नेशनल आदिवासी डेमोक्रेटिक फोर्स (NADF) के सदस्य बताए जाते हैं। जो प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
इस बात का खुलासा एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए कहा कि शनिवार रात सूचना मिली कि बरहेट के भैरोढाव में असम के कुछ अपराधी जुटे हैं। सूचना पर पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर एक घर की तलाशी ली। मौके से चार युवकों सोचिल हेम्ब्रम (18), माइकल मरांडी ,सुनिराम मुर्मू (25) व बादल हांसदा (24) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो बम, दो खुखरी, एक डेटोनेटर, एनएडीएफ का स्टाम्प, सिम कार्ड, लालू भगत से 25 लाख रंगदारी मांगने के लिए एनएडीएफ के लेटरपैड पर लिखा पत्र और ब्लैंक लेटरपैड मिला है। इतना ही नहीं इनके पास से वॉकी टॉकी और उसका चार्जर भी मिला। एसपी ने बताया कि चारों पर आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत बरहेट में केस दर्ज किया गया है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि ये असम के उग्रवादी संगठन NADF के सदस्य हैं।