ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता – भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड धाम में आज विधायक अमित कुमार यादव और उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को क्षेत्र का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया ललिता देवी उपस्थित थे। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की ठंडा पानी नहीं रहने के कारण आने वाले सैलानियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा की सूर्यकुंड में पार्क का निर्माण, गर्म पानी का झरना तथा नल से नहाने की व्यवस्था, सफाई कर्मी, पेभर ब्लॉक निर्माण, कार्टेज फर्नीचर व्यवस्था की मांग की। उपविकास आयुक्त ने कहा की जल्द से जल्द विकास के कार्य को किया जाएगा। इस मौके पर जिप प्रतिनिधि सीके पांडेय, झारखंड आंदोलनकारी सह मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय, पंचायत समिति सदस्य विकास पांडेय, पंचायत सचिव कैलाश प्रसाद कुशवाहा, अमर पांडेय, राजकुमार यादव, अमित पांडेय, नंदू राणा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।