दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर एवं चक्रधरपुर मण्डल में विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा, अतः निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगीं ꫰
ये ट्रेनें रद्द रहेंगीं
1. ट्रेन संख्या 08152/08072 बरकाकाना – टाटानगर – खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल यात्रा प्रारम्भ दिनांक 30/10/2023, दिनांक 31/10/2023, दिनांक 03/11/2023 एवं दिनांक 05/11/2023 से दिनांक 10/11/2023 तक रद्द रहेगी |
2. ट्रेन संख्या 08071/08151 खड़गपुर– टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल यात्रा प्रारम्भ दिनांक 30/10/2023, दिनांक 31/10/2023, दिनांक 02/11/2023 एवं दिनांक 05/11/2023 से दिनांक 10/11/2023 तक रद्द रहेगी |
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1. ट्रेन संख्या 22892 राँची – हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/10/2023, दिनांक 28/10/2023, दिनांक 01/11/2023 एवं दिनांक 04/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |
2. ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – राँची एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर – आद्रा होकर चलेगी |
3. ट्रेन संख्या 18010 अजमेर – संतरगाछी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/10/2023 एवं दिनांक 05/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |
4. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 24/10/2023, दिनांक 26/10/2023, दिनांक 28/10/2023 एवं दिनांक 02/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |
5. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/11/2023, दिनांक 06/11/2023 एवं दिनांक 07/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर – आद्रा होकर चलेगी |
6. ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार – पूरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/11/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर – मेदिनीपुर – आद्रा होकर चलेगी |
इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन