रांची :– झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाये जाने की खबर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसका आदेश राष्ट्रपति भवन ने जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि इनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी। वे दास गणेशी लाल की जगह लेंगे। वहीं इंद्रसेन रेड्डी को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है। दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकार लोगों का कहना है कि रघुवर दास फिर से एक बार झारखंड के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने वाले थे लेकिन आलाकमान जानती है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई में भी कई गुट हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने की संभावना को देखते हुए रघुवर दास को एक ओर रेस से बाहर करते हुए सम्मानित जगह देकर शांत कर दिया है।
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर बने उड़ीसा के गवर्नर, चर्चाओं का बाजार गर्म










