झारखंड वार्ता
अग्निवीर गावटे अक्षय लक्ष्मण की सियाचिन में ड्यूटी के दौरान ऊंचाई से जुड़ी चिकित्सकीय स्थिति के कारण मौत हो गई। अग्निपथ माॅडल के तहत गावटे अक्षय लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है। उनकी मौत पर सेना मुख्यालय ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही है। वहीं, कहा गया है कि मृत अग्निवीर के परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।
