झारखंड वार्ता
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बदस्तूर जारी है। एक बार फिर से मास शूटिंग की घटना घटित हुई है। ताज़ा मामला लेविस्टन, मेन से आया है जहां एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। एंडरोस्कोगिन काउंटी शेरीफ कार्यालय ने फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की और कहा कि आरोपी फरार है।
