ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर – आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री नई दिल्ली श्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री मंजूनाथ भंजत्री को ट्वीट करते हुए कहा है कि दुर्भाग्य है कि 1958 में स्थापित पहला पटमदा का आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल आज भी सुविधा विहीन है।

उन्होंने कहा कि 15 शिक्षक के भरोसे 1788 बच्चे पढ़ते हैं 65 वर्ष होने के पश्चात भी कमरे के अभाव में बच्चे स्कूल के बरामदे और पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ते हैं लेकिन अफसोस कि बात है ना ही संसद विधायक विभाग का आज़ तक ध्यान आकर्षित हुआ है श्री मंडल ने अनुरोध किया है कि छात्र छात्राओं की भविष्य को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच कर छात्र छात्राओं के लिए सुविधाएं प्रदान किया जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *