सिल्ली:- मुरी स्वर्णरेखा नदी स्थित श्मशान घाट में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के लापरवाही की वजह से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचने वाले लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाएं नदारद है। इसके वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थिति इतनी खराब है कि शमशान घाट में घास फूस उग आए हैं और हालात जंगल जैसी बनी है। साफ सफाई नहीं होने से लोगों को अंतिम संस्कार में काफी परेशानी हो रही है। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन से श्मशान घाट के जीणोद्वार के लिए मांग की जा चुकी है। परंतु इस महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक कार्य को लेकर कोई गंभीर नहीं है।
हिंडालको मुरी भी कर सकता था सीएसआर फंड से घाट का डेवलपमेंट:-
हिंडालको मुरी ने वर्षों पहले सेड निर्माण की थी। परंतु वह भी रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगा है। आसपास क्षेत्र के लिए यह श्मशान घाट काफी महत्वपूर्ण है इसके बावजूद हिंडालको द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है।