आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराईं, 13 लोगों की मौत और 50 घायल
आंध्रप्रदेश:- आंध्र प्रदेश में ओडिशा के बालासोर जैसा बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां पर दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में कथित तौर पर 13 लोगों की मौत हुई है और कई के घायल होने की खबर है। घायलो में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में 3 कोचों को नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में जानकारी के मुताबिक लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। मदद के लिए एंबुलेंस पहुंचाई गई हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचना दी गई है।
- Advertisement -